India Budget 2019 Live Updates: संसद में बजट पेश कर रही हैं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
स्वदेशी और मेक इन इंडिया पर जोर समेत वित्त मंत्री ने अब तक कहीं ये 5 बड़ी बातें।
निर्मला सीतारमण बोली, पानी और गैस के लिए भी एक राष्ट्रीय ग्रिड बनेगा
रेलवे इन्फ्रास्ट्रक्चर में सुधार के लिए 2018 से 2030 तक 50 लाख करोड़ रुपये के निवेश की जरूरत है।- निर्मला सीतारमण
छोटे और मझोले उद्योगों के लिए 59 मिनट में लोन को मंजूरी दी जाएगी।
हम एक देश एक ग्रिड के जरिए सभी राज्यों को सस्ती बिजली पहुंचाएंगे। इससे हर राज्य को सही दाम पर हर वक्त बिजली मिल सकेगी।- वित्त मंत्री
वाराणसी से हल्दिया जलमार्ग 2020 तक पूरा हो जाएगा। नैशनल हाइवे ग्रिड सरकार की पहली प्राथमिकता में है।- वित्त मंत्री
300 किलोमीटर नई मेट्रो लाइन को मंजूरी दी गई है और इलेक्ट्रिक वाहनों में विशेष छूट भी दी गई है।- वित्त मंत्री
सागरमाला परियोजना से नए बंदरगाहों का विकास हुआ है।- वित्त मंत्री
नए औद्योगिक कॉरिडोर बनाने का लक्ष्य। छोटे और मझोले उद्योगों में रोजगार बढ़ाने का जोर।
5 साल पहले भारत दुनिया की छठी सबसे बड़ी इकॉनमी थी, लेकिन अब हम 5वें नंबर पर हैं।- वित्त मंत्री
कोऑपरेटिव फेडरलिज्म में विश्वास बढ़ा। जीएसटी के जरिए आर्थिक अनुशासन की दिशा में काम बढ़ा: वित्त मंत्री
पीएम नरेंद्र मोदी की पहली सरकार परफॉर्मिंग गवर्नमेंट रही है। 2014 से 2019 के दौरान हमने केंद्र एवं राज्य के संबंधों को नई ऊंचाइंया दीं: निर्मला सीतारमण
गरीब महिलाओं की रसोई में सिलिंडर पहुंचाए गए और किसानों की चिंता गई।
पिछले 5 सालों में हमने दिवालिया कानून जैसे सुधार देखे हैं। इसके अलावा आम लोगों की चिंता के लिए भी योजनाएं चलाई गईं।
अंतरिक्ष कार्यक्रम, ब्लू इकॉनमी, जल प्रबंधन, स्वस्थ समाज और नागरिकों को सुरक्षा जैसे मसले भी हमारे फोकस में होंगे: निर्मला सीतारमण
भौतिक और सामाजिक अवसरंचना निर्माण, डिजिटल इंडिया, हरित भारत, चिकित्सा उपकरणों पर जोर, मेक इन इंडिया पर हमारा फोकस होगा: निर्मला सीतारमण
संसद में निर्मला सीतारमण ने सुनाया शेर, 'यकीन हो तो कोई रास्ता निकलता है, हवा की ओट लेकर भी चिराग जलता है।'
हम लालफीताशाही को और कम करेंगे। कारोबारी माहौल को और बेहतर करेंगे।
हमने सशक्त देश के लिए सशक्त नागरिक के उद्देश्य से पहले कार्यकाल में काम किया।
देश की जनता ने बड़ा जनादेश दिया है। हमारी सरकार ने स्थिर भारत की कल्पना को साकार किया।
लोकसभा में बजट पेश कर रही हैं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण।
संसद की कार्यवाही हुई शुरू। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बोलना शुरू किया।
केंद्रीय कैबिनेट ने बजट 2019 को दी मंजूरी। कुछ ही मिनटों में पेश करेंगी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण।
बजट से पहले शुरू हुई केंद्रीय कैबिनेट की मीटिंग। संसद भवन परिसर में चल रही है बैठक।
बजट सत्र देखने संसद पहुंचे वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के माता-पिता। पहली बार पेश कर रही हैं बजट। देश की पहली पूर्णकालिक वित्त मंत्री हैं निर्मला।
Get free Stock Market Calls http://ripplesadvisory.com/ 9644405057
Comments
Post a Comment