India Budget 2019 Live Updates: संसद में बजट पेश कर रही हैं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण


आधार कार्ड से भर सकते हैं इनकम टैक्स रिटर्न। पैन कार्ड की जानकारी देना जरूरी नहीं।- वित्त मंत्री

सस्ते घरों के लिए ब्याज पर मिलेगी 3.5 लाख रुपये की छूट।- निर्मला सीतारमण

400 करोड़ रुपये के रिटर्न पर कंपनियों पर लगेगा 25 फीसदी का कॉर्पोरेट टैक्स।- निर्मला सीतारमण

अब कॉर्पोरेट टैक्स के दायरे में महज 0.7 पर्सेंट कंपनियां।

ष्टिहीन लोगों के लिए 1, 2, 5 और 10 रुपये के विशेष सिक्क तैयार किए जाएंगे।

इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद पर टैक्स 12 पर्सेंट से घटकर होगा 5 फीसदी। ब्याज पर भी मिलेगी राहत।- निर्मला सीतारमण।

कॉर्पोरेट टैक्स का दायरा बढ़ाया गया। 400 करोड़ रुपये से कम के टर्नओवर वाली कंपनियों को मिलेगी छूट।- निर्मला सीतारमण

बैंकिंग क्षेत्र पर बजट 2019 की बड़ी बातें।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ईमानदार टैक्सपेयर्स को दिया धन्यवाद

इलेक्ट्रिक कार पर अब 4 फीसदी टैक्स लगेगा। खरीददारों को मिलेगा छूट का लाभ।- वित्त मंत्री

डायरेक्ट टैक्स वसूली बढ़कर 11.37 लाख करोड़ रुपये हुई।- निर्मला सीतारमण

डायरेक्ट टैक्स वसूली में 78 पर्सेंट का इजाफा हुआ है।- निर्मला सीतारमण

प्रत्यक्ष कर से मिलने वाले राजस्व में बड़ा इजाफा हुआ है।- निर्मला सीतारमण

बजट की अहम बात: एयर इंडिया को बेचने की प्रक्रिया एक बार फिर होगी शुरू। विनिवेश पर सरकार का बड़ा फोकस।

भारत का बजट घाटा 5 फीसदी से भी कम।- वित्त मंत्री

नेत्रहीनों के लिए 5 और 10 रुपये के नए सिक्के बनेंगे।- वित्त मंत्री

इनकम टैक्स पर बोलने वाली हैं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण।\

Get free trial in the Stock Market 9644405057

Comments

Popular posts from this blog

Technical Classroom: How to use Fibonacci Retracement Levels in stock trading

Veto Switchgears jumps 5% on realisation of unsecured loan

Trade Setup for Wednesday: Top 15 things to know before Opening Bell