India Budget 2019 Live Updates: मोदी बोले, बजट से मिलेगा गरीबों को बल, युवाओं को बेहतर कल



लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी बोले, बजट में कुछ नया नहीं है। पुराने वादे ही दोहराए गए हैं। नए भारत की बात कर रहे हैं, लेकिन बजट नई बोतल में पुरानी शराब जैसा है। युवाओं को रोजगार के लिए कोई प्लान नहीं है।

यह बजट गांव, गरीब और किसान की स्थिति को बदलने वाला है। पीएम मोदी के भारत को 5 ट्रिलियन डॉलर की इकॉनमी बनाने के सपने को यह साकार करेगा।- देवेंद्र फडणवीस, मुख्यमंत्री महाराष्ट्र

बजट से खुश नहीं शेयर बाजार। सेंसेक्स में आई अब तक 352 अंकों की गिरावट।

मथुरा की सांसद हेमा मालिनी बोलीं, महिला को बजट पेश करते देख गर्व हुआ। 'नारी तू नारायणी' की बात यदि देश में लोग समझ लें तो यह महिलाओं के प्रति हिंसा रुक जाएगी।

यह बजट देश में सामाजिक-आर्थिक बदलाव लाने वाला है। यह भारत को 5 ट्रिलियन डॉलर की इकॉनमी बनाने में मदद करेगा। इसमें पिछड़े, गरीब समेत समाज के हर वर्ग का ख्याल रखा गया है।- राजनाथ सिंह, रक्षा मंत्री

इलेक्ट्रिक वीइकल्स को प्रमोशन से विकास की अवधारणा बदलेगी। प्रदूषण से जंग में हम एक कदम आगे बढ़ेंगे। स्थायी विकास म़ॉडल के लिए यह बजट अहम है।- नितिन गडकरी, परिवहन मंत्री

नितिन गडकरी बोले, गांव से शहर तक के विकास, इन्फ्रास्ट्रक्चर से स्टार्टअप तक के सुधार और शिक्षा से इंडस्ट्री तक की बेहतरी के लिए यह बजट है।

यह देश को समृद्ध और जन-जन को समर्थ बनाने वाला बजट है। इस बजट से गरीब को बल मिलेगा और युवाओं को बेहतर कल मिलेगा।- नरेंद्र मोदी

इस बजट से मिडल क्लास के विकास की गति मिलेगी। टैक्स का ढांचा आसान होगा और इन्फ्रास्ट्रक्चर का आधुनिकीकरण होगा।- पीएम नरेंद्र मोदी

यह बजट 21वीं सदी की आकांक्षाओं को पूरा करने वाला है। इससे विकास की रफ्तार तेज होगी।- पीएम नरेंद्र मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि यह बजट देश को विश्वास दे रहा है कि दिशा और गति सही है तो लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है।- पीएम नरेंद्र मोदी

इलेक्ट्रिक मोबिलिटी, सोलर सेक्टर पर बजट में विशेष बल दिया गया है। पर्यावरण का ख्याल रखा गया है। यह बजट स्थायी विकास को ध्यान में रखते हुए पेश किया गया है।- पीएम नरेंद्र मोदी

पेट्रोल-डीजल पर अतिरिक्त सेस, बढ़ेंगी कीमतें

बजट पर बोले अमित शाह: निर्मला सीतारमण ने न्यू इंडिया के लिए बजट पेश किया है। यह बजट देश के किसानों, युवाओं, महिलाओं और गरीबों के सपनों को साकार करने वाला है।

2024 तक अब हर घर में जल, यह है प्लान

किसान, गांव के लिए बजट में क्या खास, जानिए

Get free trial in the Stock Market 9644405057

Comments

Popular posts from this blog

Technical Classroom: How to use Fibonacci Retracement Levels in stock trading

Veto Switchgears jumps 5% on realisation of unsecured loan

Trade Setup for Wednesday: Top 15 things to know before Opening Bell