RBI के फंड ट्रांसफर पर एकबार फिर होगी जालान पैनल की बैठक
RBI अपने फंड का कितना हिस्सा सरकार को देगी इस बात का फैसला करने के लिए बिमल जालान पैनल का गठन किया गया था। इस पैनल ने कुछ दिनों पहले अपनी आखिरी बैठक की थी। मीडिया में यह खबरें आई कि रिपोर्ट तैयार हो चुकी है। इस रिपोर्ट के मुताबिक अगले 3-5 साल के बीच RBI चरणबद्ध तरीके से सरकार को फंड देगी।
हालांकि अब खबर आई है कि फंड ट्रांसफर से पहले जालान कमिटी एक बार और बैठक करने वाला है। बिमल जालान ने बताया, अब एक नया नामित सदस्य आ गया है लिहाजा एक बार फिर बैठक करके पैनल तय करेगा कि कितना फंड ट्रांसफर किया जाए। क्या है मामला?
फाइनेंस सेक्रेटरी सुभाष चंद्र गर्ग का ट्रांसफर पावर मिनिस्ट्री में कर दिया गया है। यही वजह है कि पैनल की बैठक दोबारा होगी। गर्ग के ट्रांसफर के बाद सरकार ने अतनु चक्रवर्ती को पैनल में शामिल किया है। हालांकि सरकार ने अभी तक नए फाइनेंस सेक्रेटरी का चयन नहीं किया है।
Get a 2 days free trial in Stock Market Tips and MCX Tips
Comments
Post a Comment